आईपीएल 2022 का 7वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 अब धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ने लगी है। टूर्नामेंट में अब तक कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें हाई स्कोरिंग मुकाबले से लेकर कम स्कोर वाले मैच भी देखने को मिल चुका है। वहीं अब लीग का 7वां मैच चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स और सीजन-15 में नई टीम के रूप शामिल हुई लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा।
दोनों ही टीमें लीग में एक-एक मैच खेल चुकी है, जिसमें दोनों को ही करारी हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके को जहां उसके पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली थी तो लखनऊ को गुजरात टाइटंस की टीम ने हराया था। ऐसे में अब इन दोनों टीमों की कोशिश होगी वह आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज करें। सीएसके और लखनऊ के बीच आईपीएल 2022 का सातवां मैच 31 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। सीएसके और लखनऊ के बीच मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी, जबकि 7 बजे टॉस किया जाएगा। सीएसके और लखनऊ के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर किया जाएगा। सीएसके और लखनऊ के बीच मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar, Jio TV, और, Airtel TV देखा जा सकता है।